Ten thousand prize crooks arrested: supplier of illegal weapons

दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार: अवैध हथियारों का है सप्लायर

जोधपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। जोधपुर कमिश्नरेट की जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) पूर्व व डांगियावास थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी श्याम सिंह उर्फ टोनी उर्फ बिल्ला उर्फ भोला सरदार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया बदमाश तीन राज्यों में अवैध हथियार सप्लाई करता था और उसके खिलाफ जोधपुर कमिश्नरेट के पूर्व जोन में विभिन्न थानों में करीब 13 आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज है। जिनमें वह लंबे समय से वांछित चल रहा था। डीसीपी पूर्व धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया है कि पुलिस आयुक्त जोस मोहन ने जोधपुर पूर्व में वांछित अपराधियों एवं थाने में दर्ज पुराने मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए निर्देश दे रखे थे। इसी कड़ी में एडीसीपी पूर्व के सुपरविजन में व एसीपी मंडोर के निकटतम सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) पूर्व व डांगियावास थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जोधपुर कमिश्नरेट के पूर्व जोन के विभिन्न थानो में दर्ज 13 आम्र्स एक्ट के मामलों में वांछित चल रहे 10 हजार रूपए के इनामी अपराधी मध्यप्रदेश के बरवानी जिले के उमरटी, थाना वरला निवासी 26 वर्षीय श्याम सिंह उर्फ टोनी उर्फ बिल्ला उर्फ भोला सरदार पुत्र अंतरसिंह सिख को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। डीसीपी पूर्व धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया है कि गत वर्ष जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) पूर्व ने पुंलिस मुख्यालय द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना में राज्य भर में सर्वाधिक अवैध हथियार सप्लायर्स व अवैध हथियार रखने वाले विभिन्न लोगों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज किए थे। इन सभी मामलों में अवैध हथियार सप्लायर मुख्य आरोपी श्याम सिंह उर्फ टोनी उर्फ बिल्ला उर्फ भोला सरदार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए डीएसटी पूर्व व डांगियावास थानाप्रभारी कन्हैयालाल को विशेष निर्देश दिए गए। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in