ten-rogue-gangs-arrested-with-stolen-goods
ten-rogue-gangs-arrested-with-stolen-goods

नकबजनी करने वाले गिरोह के दस बदमाश चोरी के माल सहित गिरफ्तार

जयपुर,23 फरवरी (हि.स.)। जवाहर नगर थाना पुलिस ने नकबजनी करने वाले गिरोह के दस बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पूर्व अभिजीत सिंह ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले हनुमान पटवा (19) निवासी आजाद नगर ट्रांसपोर्ट नगर, लोकेश मीणा (21) निवासी कच्ची बस्ती जवाहर नगर, शाकिर उर्फ आई (19) निवासी नायको का टीबा जवाहर नगर, सोहेल (19) निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, दामोदर सिंह उर्फ दामू (25) निवासी कानोता,संतोष सिंह (22)निवासी आगरा रोड कानोता,विष्णु उर्फ चुमा (20) निवासी आजाद नगर ट्रांसपोर्ट नगर, शिवराज (30) निवासी टीला नम्बर एक कच्ची बस्ती जवाहर नगर , किशन जागा उर्फ छितर (22) निवासी आजाद नगर ट्रांसपोर्ट नगर और राजेश कुमार बंजारा (31) निवासी दौसा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए 56 पानी की मोटर और 27 साईकिल सहित वारदात में प्रयुक्त दो ऑटो जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपित सभी नशे के आदि है और नशा करने के लिए रूपयो की आवश्यकता होने पर जयपुर शहर के अलग अलग स्थानो से पानी के मीटरों को उखाड कर व चोरी की गयी साईकिलों व पानी की मोटरों को सस्ते दामो में बेच कर उनसे मिले रूपयो से नशे की पूर्ति करते हैं। 21 दुपहिया वाहन सहित वाहन चोर गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार वहीं विद्याधर नगर थाना पुलिस ने शहर में वाहन चोरी की वारदात करने वाले एक शातिर वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने गैंग के कब्जे से 21 दुपहिया वाहन बरामद किए है। इनमें 10 महंगी पावर बाइक भी है। ये सभी जयपुर शहर के विभिन्न जगहों से चुराई गई है। पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि विद्याधर नगर थाना पुलिस आरोपित विकास गोस्वामी उर्फ महाराज उर्फ विक्की गोस्वामी (18) वार्ड नं 14, रतन नगर जिला चुरु हाल मुरलीपुरा , रोहित कुमार शाह (19) निवासी गोपालगंज बिहार हाल शेखावटी नगर,मुरलीपुरा , पवन गोस्वामी (25) राणी सती मंदिर के पास रतन नगर जिला चुरू हाल चरण नदी मुरलीपुरा,दिनेश पुरी उर्फ मोनू गोस्वामी (23) निवासी मालकोसनी बिलाडा जिला जोधपुर और आमीन खान (23) निवासी बिसाऊ जिला झुंझुनूं को गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग की निशानदेही पर बरामद 21 गाड़ियों में विधाधर नगर के 8 मुकदमों, थाना वैशालीनगर के 4,थाना मुरलीपुरा के 2,थाना चित्रकुट के 2,थाना श्याम नगर 1 एवं थाना मोतीडूंगरी के 1 मुकदमें में वांछित वाहनों को बरामद किया गया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्र सागर ने बताया कि वाहन चुराने वाले बदमाश चुराई गई गाड़ियों को जोधपुर में बिलाड़ा और झुंझुनूं में बिसाऊ में अपनी गैंग के अन्य सदस्यों की मदद से सस्ते दामों में बेचते थे। थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील ने बताया कि प्रारम्भिक जांच पडताल में सामने आया कि वाहन चोर गैंग में शामिल बदमाश प्रोफेशनल तरीके से वारदात करते है। जो वारदात को अंजाम देने से पहले नए कपड़े पहनकर बैग पीछे लटकाकर बाजारों व कॉलोनियों में मोटरसाइकिल पर घूमते है। रैकी के दौरान मौका पाकर किसी भी बाइक का मास्टर चाबी और पेचकस से लॉक तोड़कर बाइक चुराकर भाग निकलते है। पांचों बदमाशों ने शहरभर में वाहन चोरी की तीन दर्जन से अधिक वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलासे के साथ ही चोरी के वाहन बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in