tempo-driver-robbed-under-the-pretext-of-road-rage
tempo-driver-robbed-under-the-pretext-of-road-rage

रोडरेज के बहाने टेंपो चालक से हुई लूटपाट

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में रोडरेज के बहाने एक टेंपो चालक से लूटपाट हो गई। आरोपित ने अपने भाई की बाइक को टेंपो से टक्कर मारने का आरोप लगाकर पीड़ित बबलू (33) का टेंपो रुकवा लिया। बाद में पीड़ित से 1.07 लाख रुपये लूट लिये। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। छानबीन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपित की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित बबलू परिवार के साथ जहांगीरपुरी इलाके में रहता है। वह आजादपुर स्थित एक कंपनी में टेंपो चालक है। शुक्रवार को वह अपने टेंपो से कंपनी का सामान लेकर खजूरी खास इलाके में आया था। देर शाम को उसने खजूरी में सामान उतरवाया और वह माल के 1.07 लाख रुपये पेमेंट लेकर दफ्तर के लिए टेंपो लेकर निकल गया। खजूरी फ्लाईओवर के पास पहुंचने पर एक बाइक सवार युवक ने ओवरटेक कर जबरन बबलू को रोक लिया। आरोपित ने कहा कि वह पीछे उसके भाई को टक्कर मारकर आया है। इस बात पर आरोपित झगड़ा करने को तैयार होने लगा। बबलू ने मना किया तो आरोपित जान से मारने की धमकी देने लगा। कहासुनी के दौरान आरोपित ने इलाज कराने के नाम पर जबरन बबलू की जेब में रखे रुपये छीन लिये और वहां से फरार हो गया। बबलू ने मौके से ही मामले की सूचना पुलिस को दी। अब पुलिस मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in