tehsil-babu-arrested-red-handed-taking-bribe
tehsil-babu-arrested-red-handed-taking-bribe

तहसील बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

झुंझुनू,18 फरवरी(हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की सीकर टीम ने राजस्थान के झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी उप तहसील कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक रजिस्ट्री बाबू राकेश कुमार फुलवा पुत्र हनुमान राम निवासी बड़ागांव को नौ हजार रूपये की रिश्वत रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। एसीबी सीकर के पुलिस निरीक्षक सुरेश चंद्र ने बताया की परिवादी अनिल कुमार रेपस्वाल पुत्र शीशराम रेपसवाल निवासी हमीरवास जिला झुंझुनू जो नवलगढ में डीड राईटर का काम करता है। उसने एसीबी के सीकर कार्यालय में परिवाद दिया कि मेरे मौसा विद्याधर जाखड़ द्वारा गुढ़ागौड़जी में बनाए गए कांप्लेक्स की दो दुकानों की रजिस्ट्री और वसीयतनामा पंजीयन करने के लिए उप तहसील गुढ़ागौड़जी में कार्यरत आरोपी राकेश कुमार वरिष्ठ रजिस्ट्री बाबू द्वारा नौ हजार रूपये की मांग की गई है। तस्दीक के बाद एसीबी की टीम ने उप तहसील के रजिस्ट्री बाबू राकेश कुमार को परिवादी अनिल कुमार से नौ हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत लेने के दौरान आरोपी ने नायब तहसीलदार अनुराग यादव से भी फोन पर बात करवाई। ट्रैप की कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार अनुराग यादव के उदयपुरवाटी तहसील में होने के कारण उनको पकड़ने की कार्यवाही जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in