teachers-go-to-jail-on-charges-of-neglecting-kovid-infection-protection-regulation
teachers-go-to-jail-on-charges-of-neglecting-kovid-infection-protection-regulation

कोविड संक्रमण सुरक्षा नियमन की उपेक्षा के आरोप में शिक्षक गए जेल

मधुबनी,21अप्रैल (हि.स.)। जिला में कोविड संक्रमण सुरक्षा नियमन पालन नही करने के आरोप में बुधवार को एक शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।एक निजी स्कूल के संचालक द्वारा स्कूल खोलकर छात्र-छात्राओं को पढाया जा रहा था।कोविड को लेकर सरकार के आदेशानुसार विद्यालय बंद है।पुलिस प्रशासन ने शिक्षक को कोविड संक्रमण नियमन का उलंघन को बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के अंधरामठ के शिक्षक द्वारा कोविड के समय टोले व गांव के बच्चों को पढ़ाने का काम किया जा रहा था। अंधरामठ थाना के पुलिस ने पहुंच कर उक्त शिक्षक को पढाई संचालन करने से रोका। थाना कर्मियों के दबाव एवं गाली गलौज के बाद शिक्षक हाथ जोड़ने लगा। बावजूद उत्तेजित पुलिस ने प्राइवेट विद्यालय संचालन करने वाले उक्त शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया । थाना पर इलाके की कई लोगों ने थानाध्यक्ष से उसे छोड़ देने का आग्रह किया। फिर भी थाना अध्यक्ष अपनी रुतबा में अडे रहे।पुलिस ने कोविड संक्रमण काल के नियमन के मुताबिक प्राइवेट विद्यालय संचालन करने के आरोप में थाना में प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष ने विद्यालय संचालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in