tamil-nadu-father-son-killed-in-firecrackers-explosion
tamil-nadu-father-son-killed-in-firecrackers-explosion

तमिलनाडु : पटाखों में विस्फोट से पिता-पुत्र की मौत

चेन्नई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। दीपावली समारोह के लिए खरीदी गई स्थानीय पटाखों में विस्फोट होने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना गुरुवार रात की है, जब दोनों मोटरसाइकिल पर पटाखों को लेकर अपने घर जा रहे थे। 37 वर्षीय के.ए. कलानिसान और उनका सात वर्षीय बेटा, तमिलनाडु के अरियानकुप्पम से खरीदे गए देशी पटाखों से भरे दो बैग के साथ मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहे थे। यह क्षेत्र सस्ते पटाखों के लिए प्रसिद्ध है और दोनों पुडुचेरी की सीमा से लगे विल्लुपुरम जिले के कूनेमिड्यू जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि जब वे कोट्टाकुप्पम गांव को पार कर रहे थे, तो बैग में से एक में पटाखों में गलती से विस्फोट हो गया, जिसके परिणामस्वरूप भारी धमाका हुआ। पिता और पुत्र दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए, जिनकी पहचान भी नहीं की जा सकी। विस्फोट स्थल के पास मौजूद तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआईपीएमईआर) में भर्ती कराया गया है। विल्लुपुरम के डीआईजी, एम. पांडियन और विल्लुपुरम के पुलिस अधीक्षक, एन. श्रीनाथ ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया। पुलिस के मुताबिक धमाके की आवाज काफी तेज थी। विल्लुपुरम के एसएचओ मुरुगानंद ने आईएएनएस को बताया, विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि हम स्टेशन से दौड़ते हुए आए, लेकिन शव के टुकड़े-टुकड़े हो चुके थे। हम पूछताछ कर रहे हैं और स्थानीय लोगों से इस दुर्घटना के संबंध में अधिक जानकारी एकत्र कर रहे हैं। --आईएएनएस आरएचए/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in