take-the-life-of-each-other-on-small-matters-in-the-capital
take-the-life-of-each-other-on-small-matters-in-the-capital

राजधानी में छोटी-छोटी बातों पर एक दूसरे की जान लेने को उतारु

नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। राजधानी में लोग छोटी-छोटी बातों पर एक दूसरे की जान लेने को उतारु हैं। शाहदरा के राम नगर और जाफराबाद इलाके में बदमाशों ने मामूली बात पर गोलियां चला दी। राम नगर में गली में खड़े ऑटो हटाने में देरी होने पर एक युवक ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। गनीमत यह रही कि हमले में कोई जख्मी नहीं हुआ। वहीं जाफराबाद के मौजपुर में नशे में धुत बदमाश ने एक युवक पर गोलियां बरसां दी। पैर में गोली लगने के बाद युवक को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मानसरोवर पार्क और जाफराबाद थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। मानसरोवर पार्क मामले में पुलिस ने आरोपी शशांक उर्फ शिवा को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। जाफराबाद मामले में आरोपी की तलाश जारी है। वारदात नंबर-1 मानसरोवर पार्क मामले में पीड़ित आकिब (23) परिवार के साथ राम नगर, शाहदरा में रहता है। इसकी बहन रहनुमा (30) को लेडी हार्डिंग अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। परिजन बुधवार दोपहर को उसे ऑटो से लेकर घर पहुंचे। रहनुमा को उसका भाई आकिब ऑटो से उतार रहा था। इसी दौरान उनकी गली में ही रहने वाला शशांक उर्फ शिवा वहां पहुंच गया। वह जल्दी से ऑटो हटाने के लिए कहने लगा। आकिब ने बहन को उतरकर सामान उतारने की बात की। इस पर शशांक भड़क गया और आकिब से गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी पैदल भागकर अपने घर गया और वहां से पिस्टल ले आया। आते ही आरोपी ने तीन राउंड गोलियां चला दीं। वारदात के बाद वह फरार हो गया। आकिब के चाचा जावेद ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को घटना स्थल से एक खोखा और गोली का लेड मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बृहस्पतिवार को आरोपी शशांक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वारदात नंबर-2 जाफराबाद के मौजपुर में एक बदमाश ने दानिश (21) के पैर में गोली मार दी। दानिश परिवार के साथ गली नंबर-2, सुभाष मोहल्ला, मौजपुर में रहता है। वारदात के समय वह घर से नाश्ता लेने लिए घर से निकला था। इस बीच वह विजय मोहल्ला चौक पर पहुंचा तो नशे में धुत आसिफ नामक बदमाश उसको आवाज देकर बुलाने लगा। दानिश ने उसे अनसुना कर दिया तो वह उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अचानक आरोपी ने पिस्टल निकाली और जमीन की ओर करके कई राउंड गोलियां चला दी। एक गोली दानिश के पैर में लग गई। हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया। दानिश के परिजन उसे जग प्रवेश चंद अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज हुआ। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी आसिफ की तलाश शुरू कर दी है। आसिफ जाफराबाद का घोषित बदमाश है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in