suspended-soldier-arrested-in-the-name-of-getting-job-including-fellow
suspended-soldier-arrested-in-the-name-of-getting-job-including-fellow

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला निलम्बित सिपाही साथी समेत गिरफ्तार

शाहजहांपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। थाना सदर बाजार पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक निलम्बित सिपाही को साथी समेत गिरफ्तार कर लिया। लोगों से ठगे गए 72,000 रुपये और अवैध असलहा भी ठगों से पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को ठगों ने न्यायालय में नौकरी दिलाने के नाम पर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हुसैनपुर निवासी शिवम शुक्ला से करीब 50 हजार रुपये ठग लिए थे। ठगी के शिकार शिवम ने मामले की शिकायत सदर बाजार पुलिस से की थी। ठगों की गिरफ्तारी व खुलासे के लिए थाना सदर बाजार पुलिस व एसओजी टीम को लगाया गया था। बीती देर रात्रि करीब बारह बजे टीम ने लाल इमली चौराह के पास से जनपद हमीरपुर के थाना मौदहा क्षेत्र के गुरसियारी निवासी ठग अब्दुल वहीद व गुलाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ठगों के कब्जे से पुलिस को अवैध हथियार व कारतूस और ठगे गए 72,000 हजार रुपये भी बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब्दुल वहीद पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात था। करीब 15 वर्ष पूर्व उससे जनपद कानपुर में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद अब्दुल वहीद पुलिस की वर्दी पहन कर और फर्जी पुलिस आई कार्ड दिखाकर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने लगा। गहन पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि करीब आठ दिन पूर्व अब्दुल वहीद और उसके साथी ने नोएडा में नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 31,000 हजार रुपये तथा चार दिन पूर्व जनपद सहारनपुर में एक व्यक्ति से 50,000 रुपये ठग लिए थे। इसके अलावा यह लोग पंजाब प्रान्त में भी लोगों को इसी तरह से ठग चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अमित/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in