सिवान के जिला अभियंता के ठिकाने पर निगरानी ब्यूरो की छापामारी

surveillance-bureau-raids-on-siwan39s-whereabouts
surveillance-bureau-raids-on-siwan39s-whereabouts

गया, 21 फरवरी (हि.स.)।बिहार के निगरानी ब्यूरो की टीम सिवान के जिला परिषद के जिला अभियंता धन्नंजयमणि त्रिपाठी के ठिकाने पर रविवार को छापामारी की है। निगरानी ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार रविवार दोपहर तक की ब्यूरों कारवाई में करोड़ों रुपये के अवैध चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है। निगरानी ब्यूरो के अपर महानिदेशक सुनील कुमार झा ने निगरानी थाना में आय से अधिक संपत्ति को लेकर दर्ज कांड संख्या 08/21 में ब्यूरों की एक टीम अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित कर कार्रवाई सुनिश्चित कराने का आदेश दिया। अपर महानिदेशक सुनील कुमार झा के आदेश पर रविवार को निगरानी ब्यूरों की टीम ने जिला परिषद के जिला अभियंता धन्नंजयमणि त्रिपाठी के आवास और अन्य ठिकाने पर छापामारी की। सूत्रों के अनुसार 78 संपत्ति के दस्तावेज ब्यूरों के हाथ लगे हैं। ब्यूरों टीम अभियंता धन्नंजयमणि त्रिपाठी से उक्त जमीन और भूखंडों को लेकर सवाल-जबाव कर रही है। ब्यूरों सूत्रों के अनुसार बरामद जमीन से जुड़े कागजात को देखते हुए अभियंता धन्नंजयमणि त्रिपाठी के द्वारा करोड़ों रुपए का निवेश किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। अपर अधीक्षक मनोज कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि अभी बरामद कागजात और अन्य संबंधित सामग्री का मूल्यांकन किया जा रहा है।इस संबंध में विस्तृत जानकारी ब्यूरो टीम की छापामारी की समाप्ति के बाद अधिकृत रूप से दी जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in