sultanpur-two-interstate-thieves-arrested-gold-and-silver-jewelery-recovered
sultanpur-two-interstate-thieves-arrested-gold-and-silver-jewelery-recovered

सुल्तानपुर : दो अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण बरामद

सुल्तानपुर, 26 फरवरी (हि स.)। थाना जयसिंहपुर पुलिस व स्वॉट टीम ने शुक्रवार को हालापुर तिराहा से बिहार के रहने वाले दो अन्तर्राज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किए हुए सोने व चांदी के आभूषण बरामद भी हुए हैं। दोनों ने स्वीकार किया कि आज वे सेमरी बाजार में घटना करने के इरादे जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए बताया कि जानकारी मिली थी कि सुलतानपुर में डेरा लगाकर वस्तुएं बेचने वाले आए हुए हैं, जो दिन में रेकी कर रात में चोरिया करते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों चोर महंत और सावन बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि हम लोग बिहार के रहने वाले हैं। डेरा डालकर सुलतानपुर शहर में रेलवे लाइन के किनारे रह रहे हैं। यहां दिन में घूम-घूमकर खिलौने बेचते समय मकानों, दुकानों को चिन्हित कर लेते हैं। रात को चोरी करके चोरी किया गया माल बेच देते थे। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ढाई महीने पहले कस्बा बरौसा में ज्वैलरी व मोबाइल की दुकान में नकाब लगाकर, डेढ़ महीना पहले बिरसिंहपुर के पास ग्राम परसोहा में और सवा महीना पहले थाना जयसिंहपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम चोरमा में कच्चे मकान की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने बताया कि दोनों के पास से एक सोने की चेन, सोने की दो अंगूठी, सोने की दो माथबेंदी, सोने की एक जोड़ी कान का छाला, सोने की दो नाक की कील, चांदी की दो जोड़ी पाजेब, चांदी की तीन जोड़ी पायल, चांदी की पांच अंगूठी, चांदी की आठ जोड़ी बिछियां, चांदी के चार सिक्के, एक चाभी का गुच्छा सहित 3900 रुपये नगद बरामद हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in