Sudesh Khode, the constable of the Mahakal police station, who was charged with the ginger incident, died in Bherugarh jail
Sudesh Khode, the constable of the Mahakal police station, who was charged with the ginger incident, died in Bherugarh jail

जिंझर कांड के आरोपित बने महाकाल थाने के आरक्षक सुदेश खोड़े की भेरूगढ़ जैल में मौत

उज्जैन, 07 जनवरी (हि.स.)। बहुचर्चित मामले जीझंर कांड में उज्जैन के एसपी, एडिशनल एसपी, सीएसपी और अन्य कई पुलिसकर्मी को दोषी मानते हुए हटा दिया गया था। वही वरिष्ठ अधिकारियों ने कुछ पुलिस कर्मियों को जेल भेजने की भी कार्यवाही की थी। जिसमें एक महाकाल थाने में पदस्थ आरक्षक सुदेश खोड़े को भी जेल भेजा दिया गया था। जिसकी बुधवार देर रात हृदयघात होने से मृत्यु हो गई है । जानकारी के अनुसार आरक्षक पूर्व में खारा कुआं थाने में पदस्थ था। कुछ दिन पहले ही महाकाल थाने में उसका तबादला हुआ था, हालांकि इन दोनों थानों में कुछ पुलिसकर्मियों को जिझंर कांड में मिलीभगत अधिकारियों ने मानी थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई थी। जेल सुपरिडेंट अलका सोनकर ने बताया की देर रात लॉक अप होने के बाद हमें सूचना मिली थी कि आरक्षक की तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया। इसके बाद तुरंत आरक्षक को जिला अस्पताल उपचार के लिए रेफर कर दिया गया था। मानसिक टेंशन के चलते इस तरह की घटना हुई है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/गजेन्द्र सिंह तोमर/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in