succeeded-in-atm-robbery-two-arrested-with-half-a-lakh-rupees
succeeded-in-atm-robbery-two-arrested-with-half-a-lakh-rupees

एटीएम लूटकांड में मिली कामयाबी, साढ़े नो लाख रुपए के साथ दो गिरफ्तार

-45 लाख की हुई थी लूट 40 दिनों बाद हुआ खुलासा, एसपी ने दी जानकारी सुपौल,11 मार्च (हि.स.)। एक फरवरी 2021 को जिले के जदिया बाजार में एटीएम लूटकांड के बाद गार्ड की हत्या कर दिए जाने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।साढ़े नो लाख रुपये के साथ दो अपराधियों को आज गिरफ्तार किया गया है। एसपी मनोज कुमार ने बताया कि कांड के उउद्भेन को लेकर एसडीपीओ वीरपुर रामानंद कौशल के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। गुरुवार को मधेपुरा जिला के राजेश कुमार मंडल और श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया। राजेश का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है। गिरफ्तार अपराधी के पास से नगद राशि सहित एक अटैची बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना राजेश जदिया थाना क्षेत्र के परसगड़ी में अपने ननिहाल में रह रहा था।जबकि लाइजनर का काम कर रहे श्रवण परसगड़ी का ही रहने वाला था। एसपी ने बताया कि जल्द ही अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा। गिरोह का नेटवर्क अररिया, पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा जिला में फैला हुआ था। सभी सदस्य विभिन्न ग्रुपों में बंटकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। छापामारी दल में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in