succeed-criminal-arrested-with-9-mobile-phones-swoop

कामयाबी: झपट्टा मारी गई 9 मोबाइल के साथ अपराधी गिरफ्तार

छपरा, 8 फरवरी (हिस)। शहर में मोबाइल झपट्टा मारने वाले अंतर प्रांतीय अपराधियों के गिरोह का खुलासा करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। 9 मोबाइल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में वांटेड दूसरे अपराधी को गिरफ्तार के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर निवासी संदीप कुमार पांडेय उर्फ सतन पांडेय को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से नौ मोबाइल बरामद किया गया है । अपराधी को सर्विलांस के आधार पर पकड़ा गया। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी नंद किशोर पांडेय उर्फ नंदू के साथ मिलकर वह घटना को अंजाम देता था। मुख्य रूप से इन अपराधियों के द्वारा वैसे लोगों को टारगेट किया जाता था, जो मोबाइल से बात करते हुए पैदल चलते थे या रास्ते पर खड़े होकर मोबाइल से बात कर रहे होते थे। पकड़े गए अपराधी मोटरसाइकिल रेस में माहिर हैं। अपराधी मोबाइल झपट्टा मारने के बाद तेज गति से बाइक चलाकर फरार हो जाते थे। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में शहर में कई स्थानों पर राहगीरों से मोबाइल झपटने की घटना हुई थी, जिसको लेकर टीम का गठन किया गया था। अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि झपट्टा मारे गए तथा लूटे गए मोबाइल को शहर के मां टेलीकॉम में लॉक तोड़वाते थे। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस के लिए यह महत्वपूर्ण कामयाबी है। गिरफ्तार अपराधी से कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को मिले हैं, जिससे शहर में सक्रिय उच्चको तथा झपट्टा मारने वाले गिरोह का खुलासा होने की संभावना है। इस ग्रुप में अन्य अपराधियों के भी शामिल होने की आशंका है, जिसकी जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in