subedar39s-wife-looted-against-half-a-dozen-people-including-sp-district-general-secretary-in-kotwali
subedar39s-wife-looted-against-half-a-dozen-people-including-sp-district-general-secretary-in-kotwali

सूबेदार की पत्नी ने सपा जिला महासचिव समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कोतवाली में दी लूट की तहरीर

- सोने चांदी के जेवरात व 2.60 लाख रुपये की नकदी लूटने के आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी हमीरपुर, 14 फरवरी (हि.स.)। मौदहा कस्बे में सूबेदार की पत्नी ने रविवार को समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव व उसके सभासद भाई समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ लूट की तहरीर दर्ज कराया है। पत्नी ने आरोप लगाया कि सभी ने उसके घर में धावा बोलकर सोने चांदी के जेवरात और लाखों रुपये की लूट—पाट किया है। पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है। मौदहा कस्बे के बड़ा चौराहा निवासी अली मोहम्मद उन्नाव जनपद में पीएसी में सूबेदार के पद पर तैनात है। उसकी पत्नी नफीसा खातून ने रविवार को कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि सपा के जिला महासचिव शाकिर खान, उसका सभासद भाई वसीम अकरम समेत आधा दर्जन लोगों ने असलहे से लैस होकर शनिवार की देर रात घर के पिछवाड़े से सीढ़ी लगाकर कमरे में घुस आये और घर के सभी लोगों को असलहे के बल पर एक कमरे में बंद कर लूटपाट शुरू कर दी। तहरीर में आरोप लगाया कि नौ तोला सोना, आधा किलोग्राम चांदी के जेवरात समेत 2.60 लाख रुपये की नकदी लूटकर सभी लोग धमकी देकर भाग गये। वहीं, आरोपित सपा जिला महासचिव व उसके सभासद भाई ने इस घटना को निराधार बताते हुए कहा कि सूबेदार अली मोहम्मद ने दो साल पहले मंडी समिति की दुकान दिलाने और उसके छोटे भाई को नौकरी दिलाने के बहाने 1.50 लाख रुपये लिये थे, लेकिन ये कोई काम नहीं करा पाया। अब रुपया मांगने पर आनाकानी कर रहा है। कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला आपसी लेनदेन का है, फिर भी इस पूरे मामले की जांच करायी जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in