students-enter-private-classroom-and-fight
students-enter-private-classroom-and-fight

प्राइवेट स्कूल के क्लासरूम में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट

नई दिल्ली, 22 फरवरी (हि.स.)। बाहरी जिले के समयपुर बादली इलाके के एक प्राइवेट स्कूल के क्लासरूम में घुसकर एक छात्र के माता पिता और चाचा ने छात्रों के साथ मारपीट की। जिसमें एक छात्र को चोट लगी। जिसको डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी भी दे दी है। छात्रों के परिवार वालों वारदात के बाद स्कूल प्रशासन से सवाल जवाब कर दोषियों को पकड़वाने की बात कर रहे हैं। पुलिस ने घायल छात्र के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने स्कूल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी कब्जे में लिया है। पुलिस शिकायकर्ता छात्र और उस कक्षा के अन्य छात्रों से भी पूछताछ कर हकीकत पता करने की कोशिश कर रही है। जानकारी के अनुसार, घायल छात्र परिवार के साथ शक्ति एंक्लेव बुराड़ी इलाके में रहता है। रोहिणी सेक्टर-18 स्थित पब्लिक स्कूल से 12 वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा है। छात्र ने बताया कि उसी स्कूल में 11वीं कक्षा की पढ़ाई करने वाले एक छात्र ने 15 फरवरी को स्कूल से छुट्टी होने के बाद उसपर अपनी स्कोडा कार चढ़ाने की कोशिश की थी। विरोध करने पर छात्र वहां से चला गया था। कुछ देर बाद ही छात्र अपने चाचा रामपाल के साथ आया और उसके मारपीट करने लगा था। मामले की जानकारी उसने स्कूल प्रिंसिपल को दी थी। लेकिन छात्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। लेकिन वारदात वाले दिन छात्र और उसके दोस्त की क्लास रूम में ही किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी। छात्र ने अपने घर पर फोन कर आपबीति बताई। उसके माता पिता और चाचा रामपाल मौके पर पहुंचे। रामपाल के हाथ में डंडा था। सभी लडक़ों के साथ मारपीट करने लगे। जब वह डरके कारण क्लास रूम से बाहर जाने लगा। चारों ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस और स्कूल प्रशासन को मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पीडि़त छात्र का मेडिकल करवाया। बताया जाता है कि वारदात के बाद कई छात्र स्कूल आने से भी डर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in