strict-action-against-corona-protocol-violation-director-general-of-police
strict-action-against-corona-protocol-violation-director-general-of-police

कोरोना प्रोटोकाॅल के उल्लघंन पर सख्त कार्रवाई : पुलिस महानिदेशक

जयपुर, 21 मई (हि.स.)। पुलिस की ओर से लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक सडकों पर घूमने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है। आपात स्थिति अथवा अनुमत गतिविधियों के लिए भी घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना एवं दो गज दूरी रखना सहित कोरोना सम्बन्धित सभी निर्देशों की पालना आवश्यक है। पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल का उल्लघंन करने अथवा नियम तोडने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। अनावश्यक घूमते पाये जाने वालों को क्वारेन्टाइन किया जा रहा है जिन्हें कोरोना जांच में नेगेटिव पाये जाने पर ही घर भेजा जायेगा। 22 लाख 44 हजार व्यक्तियों का चालान प्रदेश में कोरोना एडवाइजरी व नियमो की पालना के लिए राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 22 लाख 44 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है। गुरुवार को कुल 25 हजार 470 चालान कर 30 लाख 84 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत अब तक 21 लाख 45 हजार 953 वाहनों का चालान एवं 2 लाख 57 हजार 621वाहनों को जब्त किया गया एवं 41.53 करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है। गुरूवार को 7658 वाहनों का चालान किया गया एवं 1732 वाहनों को सीज किया गया साथ ही 13 लाख 74 हजार 600 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 239 मुकदमे दर्ज कर 314 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है एवं 276 को गिरफ्तार किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in