stopped-for-not-wearing-a-mask-then-asi-raised-hand-hawala-reached
stopped-for-not-wearing-a-mask-then-asi-raised-hand-hawala-reached

मास्क नहीं पहनने पर टोका, तो एएसआई पर उठा दिया हाथ, पहुंचा हवालात

10/04/2021 शिमला, 10 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार क्षेत्र में बिना मास्क के घूम रहे एक शख्स को पुलिस के एएसआई से उलझना मंहगा पड़ा। एएसआई पर हाथ उठाने के आरोप में उसे हवालात में जाना पड़ा। मामले के अनुसार बीती देर शाम को लक्कड़ बाजार में पुलिस का एक दल मास्क न पहने लोगों को मास्क पहनने के लिए सचेत कर रहा था। लक्कड़ बाजार पुलिस चैकी के एएसआई हेत राम ने जब एक व्यक्ति को मास्क लगाने को कहा तो वह उलझ गया और आरोपी ने एएसआई पर हाथ उठा दिया। इस हरकत के बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर हवालात में डाल दिया। आरोपी की पहचान चमन प्रकाश निवासी करसोग के रुप में हुई है। सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 353 व 332 के तहत केस दर्ज किया है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in