stone-pelting-over-land-dispute-in-bettiah
stone-pelting-over-land-dispute-in-bettiah

बेतिया मे जमीन विवद को लेकर पथराव

बेतिया, 29 जून (हि.स.)। बेतिया शहर के बसवरिया बढ़ई टोला वार्ड नं. 29 में सोमवार की देर शाम एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर चढ़कर पथराव किया।एक घंटे तक बढ़ई टोला रणक्षेत्र में तब्दील रहा। इसके बाद घायलों के अस्पताल पहुंचने पर कतिपय लोगों ने जीएमसीएच के पांचवे तल्ले पर स्थिति सर्जिकल वार्ड में घुसकर मारपीट की। अस्पताल में बवाल की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लेने के बाद उन्हें छोड़ दिया है। नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर यह घटना घटी है। इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है। जीएमसीएच से हिरासत में लिए गए संदिग्धों की घटना में संलिप्ता नहीं थी। इसलिए उन्हें पीआर बांड पर उन्हें छोड़ा गया है। इधर जीएमसीएच में भर्ती अमलेश प्रसाद ने बताया कि पूर्व में खरीदी गयी एक जमीन के मामले को लेकर दुखी प्रसाद व उनके परिजनों ने घर पर पथराव शुरू कर दिया। घर को बंद कर हमलोगों ने जान बचायी।सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलोग पुलिस के साथ इलाज कराने जीएमसीएच पहुंचे। रात्रि सात बजे के करीब दूसरे पक्ष के लोग वार्ड में घुस गए और मारपीट करने लगे। गार्ड के साथ हाथापायी की। सूचना मिलने पर नगर पुलिस ने अस्पताल पहुंच मारपीट कर रहे चार युवकों को हिरासत में लिया। लेकिन पुलिस ने उन्हें थाने से छोड़ दिया है। इधर दूसरे पक्ष के मिथलेश कुमार ने बताया कि अमलेश प्रसाद के पुत्र एसएसबी के जवान है।वे रास्ते में रोक कर बराबर मारपीट करते है।पथराव करने का आरोप गलत व निराधार है।उनलोगों ने दबंगई दिखाते हुए हमलोगों के साथ मारपीट की है। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in