stf-caught-illegal-arms-factory-before-panchayat-elections
stf-caught-illegal-arms-factory-before-panchayat-elections

पंचायत चुनाव से पहले एसटीएफ ने पकड़ी अवैध शस़्त्र फैक्ट्री

मेरठ, 26 मार्च (हि.स.)। पंचायत चुनाव का ऐलान होते ही एसटीएफ ने शुक्रवार को टीपीनगर क्षेत्र में हथियारों की अवैध फैक्ट्री पकड़ी। एसटीएफ ने एक आरोपित को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। एसटीएफ ने मलियाना फ्लाईओवर के निकट रहने वाले शफीक अहमद को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचे व पिस्टल बरामद की गई हैं। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि शफीक ऑन डिमांड पिस्टल तैयार करता था। ग्राहक शफीक को व्हाट्सएप पर पिस्टल का आर्डर देते थे। जिसके बाद वह पिस्टल तैयार करके रोडवेज बस से जाकर उनकी सप्लाई देता था। शफीक इतना शातिर था कि उसने अपने किसी भी ग्राहक को अपना घर नहीं दिखाया था। व्हाट्सएप पर आर्डर लेने के बाद वह खुद ही ग्राहक के बताए ठिकाने पर जाकर पिस्टल की डिलीवरी देता था। शफीक सिर्फ मेरठ या यूपी में ही नहीं बल्कि कई अन्य राज्यों में भी देसी पिस्टल की सप्लाई कर चुका है। एसटीएफ के सीओ बृजेश सिंह ने बताया कि अभी आरोपित से पूछताछ जारी है। जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in