stf-apprehended-three-smugglers-with-cannons-of-25-lakhs-in-kanpur
stf-apprehended-three-smugglers-with-cannons-of-25-lakhs-in-kanpur

एसटीएफ ने कानपुर में 25 लाख के गांजे के साथ तीन तस्करों को दबोचा

- उड़ीसा से कानपुर पिकअप से गांजा लेकर आ रहे थे तस्कर, दो तस्कर दिल्ली के और एक कन्नौज का कानपुर, 18 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की लखनऊ यूनिट व कानपुर की रेलबाजार पुलिस ने गुरुवार को अन्तरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। संयुक्त टीमों ने उड़ीसा से पिकअप में लेकर कन्नौज जा रही एक क्विंटल 21 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ तीन तस्करों को पकड़ा है। बरामद गांजा की कीमत 25 लाख रुपये बतायी गई है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक गिरोह द्वारा कानपुर नगर एवं उसके आसपास के जनपदों में उड़ीसा राज्य से मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी की जा रही है। गुरुवार को भारी मात्रा में गांजा लेकर एक बोलेरो उड़ीसा से कानपुर जा रही है। इस सूचना के बाद उपनिरीक्षक घनश्याम यादव टीम के साथ कापुर पहुंचे और रेलबाजार पुलिस को लेकर सीओडी पुल के पास उड़ीसा नम्बर की बोलेरो को रोककर उसमें सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान बोलेरो की केबिन से एक क्विंटल 21 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम दिल्ली के रहने वाले भीम सिंह, मुन्ना उर्फ मुनेंद्र और कन्नौज निवासी अभय चौहान को बताया है। गिरफ्तार अभियुक्त भीम व मुन्ना ने पूछताछ पर बताया कि यह गांजा उड़ीसा के मलखान गिरि जंगल से लाया जा रहा था, जिसे कन्नौज निवासी अभय चौहान को देना था, अभय चौहान यह गांजा लेने के लिए कानपुर में ही रामादेवी चौराहे पर आये थे। जो जनपद कन्नौज के विभिन्न इलाकों में फूटकर बेचते हैं। हम लोगों ने कई बार उड़ीसा से गांजा लाकर इनको दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माल को जब्त करते हुए आरोपितों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के लिए रेलबाजार पुलिस को सौंपा है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in