Stationer meeting with shopkeepers-public representatives in Panapur

पानापुर में थानाध्यक्ष ने दुकानदारों- जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

-बढते अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण में सहयोग की अपील छपरा, 28 दिसम्बर (हिस): जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में ठंड के मौसम में चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सोमवार को सतजोड़ा बाजार के दुकानदारों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि वैसे तो, थाना क्षेत्र के सभी मुख्य बाजारों पर चौकीदारों की ड्यूटी लगायी गयी है, फिर भी दुकानदारों को भी सचेत रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाओं के रोकथाम के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों से भी सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के बारे में जनप्रतिनिधि व व्यवसाई पुलिस को सूचना दें । सूचना गुप्त रखी जाएगी और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि होने या संदिग्ध व्यक्तियों के आगमन होने की स्थिति में पुलिस को अवश्य अवगत कराएं। वही मुखिया प्रतिनिधि नवीन कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि मुख्य बाजार के बीचोबीच गुजरने वाली लखनपुर - बंगरा घाट एसएच पर आठ दिनों के अंदर दो सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है । उन्होंने थानाध्यक्ष से मांग किया कि कंपनी से बात कर बाजार के समीप हल्के स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जायेगा। थानाध्यक्ष ने इस मामले में आवश्यक कदम उठाये जाने का आश्वासन दिया। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in