state-bjp-yuva-morcha-woman-leader-arrested-along-with-kokin
state-bjp-yuva-morcha-woman-leader-arrested-along-with-kokin

प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा की महिला नेता कोकिन के साथ गिरफ्तार

कोलकाता, 19 फरवरी (हि. स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक महिला नेता को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। उनका नाम पामेला गोस्वामी है। वह प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा की सचिव हैं तथा हुगली जिले की पार्टी अध्यक्ष भी हैं। कोलकाता पुलिस ने बताया है कि शुक्रवार दोपहर के समय उन्हें न्यू अलीपुर थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया। उनके साथ प्रबीर कुमार दे नाम से उनके एक और साथी को भी दबोचा गया है। वह न्यु अलीपुर क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। कोलकाता पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि लंबे समय से प्रबीर और पामेला पर पुलिस नजर रख रही थी। नशीले पदार्थों की तस्करी और नशे के कारोबार में उनके शामिल होने की आशंका थी जिसकी वजह से पुलिस ने नजर रखी थी। शुक्रवार दोपहर जैसे ही दोनों एक साथ थे, पुलिस ने उन्हें घेरकर धर दबोचा। पामेला के साथ केंद्रीय बलों के जवान भी थे। तलाशी लेने पर गोस्वामी के पास से उनके बैग में 100 ग्राम कोकीन बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपये है। कोलकाता पुलिस की ओर से बताया गया है कि शनिवार को गोस्वामी और उनके साथी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस उनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके और साथी कौन-कौन हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in