ssb-arrested-a-businessman-including-nepali-liquor-on-a-bike-from-the-boarder
ssb-arrested-a-businessman-including-nepali-liquor-on-a-bike-from-the-boarder

एसएसबी ने बोर्डर से बाइक पर लदे नेपाली शराब समेत एक धंधेबाज को धर-दबोचा

बेतिया, 01 अप्रैल (हि.स.)। एसएसबी,सिकटा ने बीती रात बलथर थाना के सीमावर्ती गांव सङकिया टोला के नजदीक बाइक पर लदे नेपाली शराब समेत एक धंधेबाज को धर-दबोचा है।गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान साठी थाना के बसंतपुर गांव निवासी रंजीत साह के रूप में हुई है।सिकटा एसएसबी कैम्प प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजनन्दन कुमार ने गुरुवार को बताया कि नेपाल से भारी मात्रा में शराब आने की खबर मिलते ही पीलर संख्या-410 के नजदीक सीमावर्ती गांव सङकिया टोला के ईदगीर्द हेड कंस्टेबल शमशेर सिंह के नेतृत्व में जवानों ने नाकेबंदी कर दी।नेपाल की ओर से भारतीय क्षेत्र में एक बाइक सवार के काफी तेजी से प्रवेश करते ही जवानों ने कब्जे में लेकर तलाशी ली।तलाशी के दौरान डिक्की व बैग में नब्बे बोतल नेपाल निर्मित कस्तूरी प्रति तीन सौ व चार सौ एमएल शराब समेत एक अपाची बाइक(बीआर 22 एटी 3716) को जब्त कर लिया गया। धंधेबाज के पास से साढे इक्कीस सौ रूपये भारतीय कॉरेंसी भी जब्त की गई। एसएसबी ने जब्त शराब व बाइक का अन्तरराष्ट्रीय मूल्य 108150 रूपये बताया है।एसएसबी ने जब्त शराब,बाइक समेत गिरफ्तार धंधेबाज को बलथर पुलिस को गुरुवार को सौंप दिया।प्रभारी थानाध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर पकड़े गए धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in