son-slaps-an-elderly-mother39s-life
son-slaps-an-elderly-mother39s-life

बेटे के थप्पड़ ने ली बुजुर्ग मां की जान

नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। बिंदापुर इलाके में बेटे के एक थप्पड़ ने बुजुर्ग मां की जान ले ली है। पार्किंग को लेकर किराएदार से झगड़ा होने के बाद मामला शांत हो गया था लेकिन अचानक मां-बेटे के बीच विवाद हो गया और बेटे ने मां को थप्पड़ जड़ दिया। बुजुर्ग महिला अचेत होकर गिर गई उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपित ने लोगों से इस बात को छिपाकर मां का अंतिम संस्कार कर दिया। मंगलवार को अचानक मकान मालिक के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज वायरल हो गई जिसमें मकान मालिक को अपनी मां को थप्पड़ मारते हुए देखा गया है। वीडियो फुटेज संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि इस मामले में न ही कोई पीसीआर कॉल की गई और न ही मेडिकल रिपोर्ट ही बनाई गई है। पुलिस वीडियो को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजकर सात मिनट पर सेवक पार्क की गली नंबर छह से पुलिस को एक महिला ने झगड़े की शिकायत की। शिकायत पर बिंदापुर थाने से प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर विकास मौके पर पहुंचे। शिकायतकर्ता महिला शुध्रा ने बताया कि पार्किंग को लेकर अपने मकान मालिक से बहस हो गई थी। बाद में मामला शांत हो गया और महिला ने शिकायत करने से इंकार कर दिया। बाद में मंगलवार को वीडियो के सामने आने पर मामले का खुलासा हुआ। किराएदार से झगड़ा शांत होने के बाद मकान मालिक रणवीर, उसकी पत्नी और उसकी मां के बीच कहासुनी होने लगी। वीडियो में दिख रहा है कि कहासुनी के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि रणवीर ने अपनी मां के चेहरे पर एक थप्पड़ जड़ दिया। अचानक हुए हमले से महिला जमीन पर गिरकर बेसुध हो गई। रणवीर की पत्नी ने सास को उठाने की कोशिश की लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां डïॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की शिनाख्त अवतार कौर(76) के तौर पर हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अब न तो पीसीआर कॉल मिली है और न ही मेडिकल ही करवाई गई है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in