soldier-injured-in-accidental-mine-explosion-near-loc
soldier-injured-in-accidental-mine-explosion-near-loc

एलओसी के पास आकस्मिक खदान विस्फोट में सैनिक घायल

श्रीनगर, 17 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सोमवार को एक आकस्मिक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर गोल्फ-11 चौकी के पास बाड़ पर काम करते समय सेना का एक जवान गलती से एक बारूदी सुरंग पर चढ़ गया। सूत्रों ने कहा, घायल सैनिक की पहचान 35 राष्ट्रीय राइफल्स के लिबेनो लेजुंग के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्ेलखनीय है कि जम्मू और कश्मीर में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ खनन क्षेत्रों में लैंड माइन विस्फोटों ने अतीत में भी सुरक्षा बलों को घायल / हताहत किया है। --आईएएनएस आरएचए/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in