सोलन : एक साथ तीन मामलों में नशीले पदार्थों के साथ आरोपी गिरफ्तार

solan-accused-with-narcotics-arrested-in-three-cases-simultaneously
solan-accused-with-narcotics-arrested-in-three-cases-simultaneously

सोलन, 24 मई ( हि. स.) । सोलन पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर चरस, हेरोइन और भुक्की बरामद कर आरोपियों को हिरासत में लिया है। पहले मामले में सोमवार को एसआईयू टीम ने ट्रक के टायर की स्टेपनी में छुपाकर रखी भुक्की बरामद की है । सोलन की एसआईयू टीम को सूचना मिली थी कि कंडाघाट का एक युवक ट्रक की आड़ में नशे का कारोबार करता है। जिसके आधार पर एसआईयू की टीम ने कंडाघाट के गांव जाखेड़ी में दबिश दी। युवक नशे की खेप को लेकर अपने घरद्वार तक पहुच गया था। एसआईयू की टीम ने तुरन्त ट्रक की तलाशी ली। तालाशी के दौरान टीम ने पाया कि आरोपी द्वारा ट्रक नम्बर एच पी64ए- 8315 की स्टेपनी के अंदर से 14 किलो 860 ग्राम भुक्की छिपाकर रखी गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद किया । पकड़े गए आरोपी की पहचान 25 वर्षीय राजेन्द्र ठाकुर के तौर पर हुई है। दूसरे मामले में एसआईयू की टीम ने जिले के अर्की उपमण्डल के कुनिहार क्षेत्र में गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 256 ग्राम चरस बरामद की है। एसआईयू की टीम ने कुनिहार क्षेत्र में गश्त के दौरान सड़क के किनारे बने पैराफिट पर एक व्यक्ति को बैठा देखा । जिससे पूछताछ की और पुलिस को उस पर शक हुआ। टीम ने जब उसकी तालाशी ली तो उसके पास से 256 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान अर्की के गांव बांवा निवासी 29 वर्षीय किशन लाल के रूप में हुई है। एक अन्य मामले में भी पुलिस ने युवक के पास से हेरोइन बरामद की है । धर्मपुर थाना की पुलिस द्वारा राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच पर थाना के गेट पर नाकाबंदी व यातायात चैकिंग के दौरान दो युवकों से 1.44 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चालक जिला शिमला के रेवी निवासी 25 वर्षीय दिवेश श्याम और गाड़ी में पीछे बैठे जिला शिमला के गांव प्रौन्थि निवासी 26 वर्षीय हर्ष वर्धन चौहान के रूप में हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि तीनों ही मामलों में आरोपियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है और इनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in