समाज कल्याण विभाग का सहायक निदेशक रिश्वत लेते गिरफ्तार

समाज कल्याण विभाग का सहायक निदेशक रिश्वत लेते गिरफ्तार

बाड़मेर, 31 जुलाई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)ने शुक्रवार को बाड़मेर में समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपित द्वारा यह रिश्वत की राशि परिवादी से उसकी गाड़ी किराए पर विभाग में लगाने के साथ ही लोन स्वीकृत कराने की एवज में मांग की थी। एसीबी बाडमेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी ने बताया कि मुखराम जाट (38) निवासी रतनगढ जिला चुरू हाल सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिया विभाग बाडमेर व अतिरिक्त चार्ज अनुसूचित जाति जन-जाति निगम बाडमेर को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में परिवादी नाजाराम ने 29 जुलाई को एसीबी कार्यालय बाडमेंर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग बाडमेर में अनुबंध पर वाहन लगा रखा है और वह सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक का कार चालक है। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मुखराम जाट उसकी गाड़ी किराए पर विभाग में लगाने के साथ ही लोन स्वीकृत कराने की एवज में रिश्वत की मांग रहा है। इस पर एसीबी ने शिकायत दर्ज कर सत्यापन के दौरान पांच हजार रुपये की राशि ली गई और फिर शुक्रवार को ट्रेप का आयोजन कर सहायक निदेशक मुखाराम जाट को पुरानी तहसील कलेक्ट्रेट परिसर में अपने अनुबंधित वाहन में आकर गाडी में बैठे-बैठे ही पीडित से पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in