sneak-beaten-up-handed-over-to-police
sneak-beaten-up-handed-over-to-police

झपटमार की पिटाई, पुलिस को सौंपा

रि-भोई (मेघालय), 04 मार्च (हि.स.)। असम-मेघालय के सीमावर्ती रि-भोई जिलांतर्गत खानापाड़ा थाना क्षेत्र के ग्यारह माइल स्थित स्टेट बैंक के एक ग्राहक से पैसा छीनने की कोशिश के दौरान एक झपटमार को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। झपटमार की जमकर पिटाई करने के बाद लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार एक महिला अपने बेटे के साथ ग्यारह माइल स्थित भारतीय स्टेट बैंक से की गुरुवार दोपहर को एक लाख रूपये निकालकर बैंक के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग-37 के किनारे पैदल जा रही थी। इसी दौरान पल्सर बाइक (एएस-01ईएन-8549) पर सवार होकर आए दो छात्रों ने महिला के हाथ से पैसे से भरा बैग छीनकर फरार होने की कोशिश की। बाइक से भाग रहे झपटमार को महिला के बेटे ने सड़क किनारे पड़े पत्थर को उठाकर मार दिया। पत्थर के हमले के कारण बाइक चला रहा झपटमार अनियंत्रित होकर पलट गया। इस बीच स्थानीय लोगों की मदद से एक झपटमार को पकड़ लिया गया। जिसकी स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की। जबकि, दूसरा मौके से फरार होने में सफल रहा। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने झपटमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं झटपटमार की पल्सर-220 बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन बैंक के बाहर ग्राहकों से झपटमार पैसा छीनकर फरार हो जाते हैं। लेकिन, पुलिस कुछ ठोस कदम नहीं उठाती। सीमावर्ती इलाका होने की वजह से झपटमार आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि गिरफ्तार झपटमार से सख्ती से पूछताछ कर इससे पहले हुई झपटमारी की घटनाओं की गुत्थी को पुलिस सुलझाते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करे। हिन्दुथान समाचार/ असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in