smugglers-arrested-with-515-grams-of-opium
smugglers-arrested-with-515-grams-of-opium

515 ग्राम अफीम सहित तस्कर गिरफ्तार

जयपुर, 24 फरवरी(हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत उत्तर जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) और नाहरगढ रोड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते बुधवार को अवैध मादक पदार्थ अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 515 ग्राम अफीम बरामद की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक संदिग्ध दिख रहा है जो सम्भवत अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने की फिराक में है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी में आरोपित भागीरथ राम (42) निवासी सांचौर जालौर हाल दीनानाथजी की गली नाहरगढ रोड को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 515 ग्राम अफीम बरामद की गई है। आरेापित से पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला गिरफ्तार इधर माणकचौक थान पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक तस्कर को धर-दबोचा है। जिसके पास से अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की गई है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि भैराराम विश्नोई (43) निवासी धोरीमना जिला बाडमेर हाल गोपाल नगर मांग्यावास मानसरोवर को को गिरफ्तार कर उसके पास से 90 ग्राम अफीम बरामद की गई है। आरोपित स्वयं तथा अन्य सप्लायरों के मार्फत जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर अफीम की सप्लाई करता है। आरोपित अफीम कहां से खरीदकर लाता है जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in