जिम की आड में की जा रही थी स्मैक की तस्करी, दो गिरफ्तार

smack-was-being-smuggled-under-the-guise-of-jim-two-arrested
smack-was-being-smuggled-under-the-guise-of-jim-two-arrested

जयपुर, 14 फरवरी (हि.स.)। शास्त्रीनगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम(डीएसटी)टीम द्वारा जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप तहत कार्रवाई करते हुए जिम की आड में अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करते दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 19 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर)परिस देशमुख ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके में स्थित पेट्रोल पंप के पास दो व्यक्ति संदिग्ध दिख रहे है जो सम्भवत किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर शास्त्रीनगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम(डीएसटी) मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए आरोपित मोहम्मद शकील खान उर्फ लक्की (24) निवासी शास्त्रीनगर और जुनेद खान (25)निवासी हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। इस दौरान उनके पास से 19 ग्राम स्मैक, स्मैक ब्रिकी के दो हजार रूपये सहित वारदात में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की गई। जिसे वह बेचने की फिराक में घूम रहा था। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित शातिर स्मैक तस्कर है जो जयपुर शहर में स्मैक सप्लाई करते है। वहीं गिरफ्तार आरोपित शकील जिम करने की आड़ में स्मैक सप्लाई करता है तथा जुनेद खान ने बी.काॅम.तक पढ़ाई कर रखी है जो जैनपैक्ट में नौकरी करता है। आरोपित स्वयं तथा अन्य स्मैकचियों के मार्फत जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर स्मैक की सप्लाई करते है। फिलहाल आरोपितों से स्मैक की खरीद—फिरोख्त के स्त्रोतों के बारे में पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in