smack-smugglers-climbed-up-with-police
smack-smugglers-climbed-up-with-police

स्मैक तस्कर चढा पुलिस के हत्थे

जयपुर,21 फरवरी (हि.स.)। जयपुर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत आमेर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम उत्तर (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित एक तस्कर को धर-दबोचा है। वहीं पुलिस ने आरोपित के पास से 5.75 ग्राम स्मैक सहित ब्रिकी के साढे 22 हजार रुपये की नकदी बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि आमेर थाना पुलिस और डीएसटी ने कार्रवाई करते हुए आसिफ खान (27) निवासी रहमत नगर मानपुर सडवा ब्रह्मपुरी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर उसके पास से 5.75 ग्राम स्मैक सहित ब्रिकी के साढे 22 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है। आरोपित स्वंय और अन्य स्मैकचियों के मार्फत जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर स्मैक की छोटी छोटी पुड़िया बनाकर अपने चिन्हित ग्राहकों को डिमांड के मुताबिक बेचता है। आरोपित से स्मैक की खरीद-फिरोेख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in