smack-smuggler-caught-with-smack-on-indo-nepal-border
smack-smuggler-caught-with-smack-on-indo-nepal-border

भारत-नेपाल सीमा पर स्मैक के साथ पकड़ा गया स्मैक तस्कर

एक करोड़ छह लाख कीमत, एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता बहराइच, 22 मई (हि.स.)। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी व पुलिस के जवानों को एक सफलता हासिल हुई है। टीम ने गश्त के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास स्मैक बरामद हुआ है। बरामद तस्कर की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़, छह लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। भारत नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा बॉर्डर खुली सीमा है। सीमा की सुरक्षा के लिए एसएसबी व पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। रुपईडीहा थानाध्यक्ष अशोक सिंह के निर्देश पर थाने के एसआई पारसनाथ तिवारी व एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक सिकंदर सिंह की संयुक्त टीम अपने दलबल के साथ शनिवार की भोर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 651 के पास गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान एक युवक आता हुआ दिखाई पड़ा। टीम ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। इस पर टीम ने घेराबंदी करते हुए युवक को दबोच लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तलाशी के दौरान युवक के पास से 106 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़, छह लाख रुपये है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में तस्कर की पहचान विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के बीरपुर भोज पोस्ट गिंधरिया निवासी राजू के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राहुल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in