smack-smuggler-came-under-police-arrest
smack-smuggler-came-under-police-arrest

स्मैक तस्कर आया पुलिस गिरफ्त में

जयपुर, 26 मार्च (हि.स.)। प्रताप नगर थाना पुलिस ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप तहत कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद सेे पुलिस ने 2.40 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। जांच अधिकारी एसआई मुकेश ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके में स्थित श्योपुर रोड प्रताप नगर पर एक व्यक्ति संदिग्ध दिख रहा है जो सम्भवत किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए आरोपित जितेन्द्र सैनी (27) निवासी मालियों का मोहल्ला श्योपुर प्रताप नगर को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। जिसके पास से 2.40 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसे आरोपित अपने जान पहचान वालों को बेचने की फिराक में घूम रहा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि वह काफी समय से अवैध मादक प्रदार्थ की तस्करी में लिप्त है और जिसे बेच कर अपने नशे की पूर्ति करता है। फिलहाल आरोपित से स्मैक की खरीद फरोख्त के स्त्रोतों के बारे में पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in