six-people-arrested-for-theft-from-liquor-contracts-large-amount-of-country-foreign-liquor-recovered
six-people-arrested-for-theft-from-liquor-contracts-large-amount-of-country-foreign-liquor-recovered

शराब के ठेकों से चोरी में छह लोग गिरफ्तार, भारी मात्रा में देशी, विदेशी शराब बरामद

-हजारों की नकदी के अलावा असलहे बरामद, चोरी में प्रयुक्त कार भी सीज हमीरपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। राठ क्षेत्र में शराब के ठेकों से हुयी चोरी की घटनाओं का सोमवार को खुलासा करते हुये आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में देशी, अंग्रेजी शराब और नकदी बरामद की है। चोरी में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश चन्द्र त्रिपाठी ने आज शाम बताया कि क्षेत्र में शराब की दुकानों में चोरी की घटनायें हुई थी जिसमें थाने के एसआई शरद चन्द्र पटेल, देवीदीन ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर सरसई गांव निवासी विकास राजपूत पुत्र रामसनेही, हरिनारायण पुत्र नरपत सिंह, औता गांव निवासी नरेन्द्र नाई पुत्र दाताराम, छोटी जुलेहटी राठ निवासी शरीफ पुत्र वशीर मुहम्मद, इटैलियाबाजा निवासी हेमंत राजपूत पुत्र महिपाल व दीवानपुरा राठ निवासी शानू पुत्र इसरार को गिरफ्तार किया है। मौके से 17 पेटी देशी शराब, 9 पेटी दिलसे झूम, 14 क्वार्टर दिलसे, 54 क्वार्टर झूम, 18 क्वार्टर अंग्रेजी शराब, 315 बोर तमंचा व कारतूस और 4 हजार रुपये बरामद किये है। कोतवाल राठ ने बताया कि चोरी की घटना में शामिल चार पहिया गाड़ी को धारा 207 आईपीसी के तहत दर्ज कर सीज कर दिया गया है। बताया कि अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 457, 380, 411 आईपीसी और धारा 3/25 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in