six-accused-arrested-in-gorakhpur-double-murder-case
six-accused-arrested-in-gorakhpur-double-murder-case

गोरखपुर दोहरे हत्याकांड में छह आरोपित गिरफ्तार

-फरार मुख्य आरोपितों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित गोरखपुर,03 अप्रैल (हि.स.)। गगहा थाना क्षेत्र में हुई दोहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने शनिवार को कर दिया है। इस हत्याकांड से जुड़े छह अपराधियों को पकड़ लिया गया है। जबकि फरार मुख्य आरोपित सनी और युवराज पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि शनिवार की गगहा चौराहा के पास वेदप्रकाश, अमित, अभिषेक, राजू चौधरी, विशाल सिंह उर्फ कल्लू, आकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस को 32 बोर की एक पिस्टल, 315 बोर का दो तमंचा, एक स्कार्पियो, दो बाइक व आठ कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला है कि वर्ष 2013 में सन्नी सिंह व टिका सिंह ने रंगदारी के लिए गगहा निवासी व्यापारी कन्हैया के परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कन्हैया की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने सनी समेत अन्य आरोपितों को जेल भेज दिया। गोरखपुर जेल में गुटबाजी करने पर बंदी सनी को मेरठ भेज दिया गया। चार साल पहले जेल से ही उसने अपने साथी हटवा निवासी अमित सिंह व अभिषेक सिंह उर्फ हैप्पी के जरिए दुकानदार शंभू मौर्य से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। रुपये न मिलने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जून 2020 में सन्नी जमानत पर छूट गया। जेल से छूटने के बाद वह तिहरे हत्याकांड में बरी होने की कवायद में जुट गया। मुकदमा वादी कन्हैया पर सुलह करने का दबाव बनाने लगा। जानकारी होने पर रितेश मौर्य ने उसका साथ देने के साथ ही पैरवी शुरू कर दिया। यह बात सन्नी को नागवार गुजरी। पंचायत चुनाव में रितेश के दावेदारी करने पर सन्नी को लगा कि अगर वह चुनाव जीत गया तो और प्रभावशाली हो जाएगा। इसके बाद उसने हटवा निवासी अपने मित्र वेदप्रकाश सिंह के पोल्ट्रीफार्म पर हत्या की योजना बनाई। योजना के तहत हटवा के रहने वाले प्रिंस चंद, वेदप्रकाश, गांव के अमित सिंह, अभिषेक सिंह उर्फ हैप्पी सिंह, खोराबार के डांगीपार निवासी राजू चौधरी, गगहा मेहदियां के विशाल सिंह उर्फ कल्लू और मंझरिया के आकाश यादव मौजूद रहे। तय योजना के अनुसार सन्नी व युवराज ने 10 मार्च को रितेश मौर्य की हत्या कर दी। 30 मार्च को शंभू को मारने पहुंचे तो संजय ने पहचान लिया। इसलिए उसे दौड़ाकर गाेली मार दी। वारदात के बाद आरोपित राजू चौधरी की स्कार्पियों से फरार हो गए। वहीं स्कार्पियों में राजू के साथ आकाश भी था। एसएसपी ने बताया कि रितेश की हत्या में कल्लू और शंभू व संजय की हत्या में वेदप्रकाश की बाइक का इस्तेमाल हुआ था। अभियुक्तों को जेल भेजते हुए फरार सनी और युवराज पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in