sit-team-formed-for-jadia-maheshpur-incident

जदिया महेशपुर घटना को ले बनाई गई एसआईटी टीम

-महेशपुर में पुलिस कैम्प खोलने का आदेश सुपौल, 05 फरवरी (हि.स.)।जिले के जदिया बाजार में एक फरवरी को एटीएम में रुपये डालने के दौरान अपराधियों द्वारा गार्ड संजय मंडल की गोली मार हत्या कर 45 लाख रुपये लूट लेने एवं 4 फरवरी को पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर चौक के पास बैख़ौफ अपराधियों द्वारा एक किराना दुकान पर लूटपाट के दौरान अंधाधुंध फायरिंग कर गल्ला व्यवसायी के पुत्र की हत्या कर देने के मामले में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसपी रामानंद कौशल के नेतृत्व में दो अलग अलग एसआईटी टीम का गठन किया है।एसआईटी टीम में एएसपी के अलावे तीन अन्य एसडीपीओ, तीन इंस्पेक्टर और कई थानाध्यक्ष हैं। जदिया घटना में कई अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वही महेशपुर घटना से आक्रोशित लोगों की मांग पर महेशपुर में पुलिस कैम्प स्थापित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in