siblings-duped-maharashtra39s-127-crore-company-together-were-detained
siblings-duped-maharashtra39s-127-crore-company-together-were-detained

महाराष्ट्र की 1.27 करोड़ की कंपनी को भाई-बहन ने मिलकर ठगा, हिरासत में लिए गए

बरेली (उत्तर प्रदेश), 23 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की एक कंपनी में डेटा एंट्री का काम करने के बहाने से 1.27 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में एक भाई और उसकी बहन ने गिरफ्तार किया गया है। यहां भोजीपुरा इलाके के पादरी खालसा निवासी अनिल कुमार गंगवार और उनकी बहन प्रीति गंगवार को गुरुवार को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। इन्होंने महाराष्ट्र में न केवल एक फर्जी कंपनी का संचालन किया, बल्कि इस राज्य में स्थित एक और फर्म को धोखा भी दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवान ने कहा कि उनके खिलाफ महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के महाइकर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसएसपी ने कहा कि उनके पास से कई डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ तेलंगाना में कथित तौर पर लोगों को ठगने का मामला भी दर्ज किया गया है। --आईएएनएस एएसएन/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in