si-service-dismissed-in-crude-oil-theft-case
si-service-dismissed-in-crude-oil-theft-case

क्रूड ऑयल चोरी मामले में एसआई सेवा से बर्खास्त

जोधपुर, 02 मार्च (हि.स.)। क्रूड ऑयल चोरी मामले में पाली जिले के तत्कालीन बगड़ी थानाधिकारी उपनिरीक्षक गोपाल को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उसे एसओजी ने चार फरवरी को गिरफ्तार कोर्ट के आदेश पर जेल भिजवाया गया था। इसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया था। अब पुलिस मुख्यालय ने उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया है। एसओजी ने पाली जिले में बगड़ी नगर थानान्तर्गत देवली हुल्ला गांव से निकलने वाली आइओसी की पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी के मामले में तत्कालीन बगड़ी नगर थानाधिकारी गोपाल विश्नोई को गिरफ्तार किया था। इस मामले में करीब एक दर्जन से अधिक आरोपितगिरफ्तार हो चुके हैं। इसमें खेत में जमीन के नीचे से निकल रही पाइप लाइन में छेद कर 100 मीटर दूरी तक लोहे की पाइप लाइन और फिर करीब 400 मीटर दूर तक प्लास्टिक की पाइप लाइन डालकर टैंट के अंदर पहुंचाया गया था। आरोपियों ने पूछताछ में क्रूड ऑयल के छह टैंकर चोरी करना कबूला था। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in