shop-operator-arrested-with-fake-30-submersible-pumps-arrested
shop-operator-arrested-with-fake-30-submersible-pumps-arrested

नकली 30 सबमर्सिबल पंप के साथ आरोपित दुकान संचालक गिरफ्तार

गुना, 25 फरवरी (हि.स.)। चांचौड़ा थाना क्षेत्र के बीनागंज कस्बे में कॉपी राइट एक्ट के तहत बड़ा मामला सामने आया है। संबंधित कंपनी के जांचकर्ता अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके कब्जे से 30 मोटर भी जब्त की हैं, जिन पर व्हीगार्ड कंपनी का लेबल लगा हुआ था। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि फरियादी अजय देवलिया व्हीगार्ड कंपनी के जांचकर्ता अधिकारी ने बुधवार को बीनागंज चांचौड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि बीनागंज में गौरव मशीनरी का मालिक हमारी व्हीगार्ड कंपनी के डुप्लीकेट सबमर्सिबल पंप बेच रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच की तो गौरव मशीनरी की दुकान पर सबमर्सिबल पंप व्हीगार्ड कंपनी के डुप्लीकेट मिले। पुलिस को दुकान से व्हीगार्ड कंपनी के 17 सबमर्सिबल पंप एवं वरुणा कंपनी के 13 सबमर्सिबल पंप, इस तरह कुल 30 डुप्लीकेट सबमर्सिबल पंप मिले। थाना प्रभारी के मुताबिक एसपी के निर्देश पर उन्होंने गौरव मशीनरी के मालिक हरीप्रसाद साहू को गिरफ्तार कर धारा 420 एवं 51, 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in