shimla-student-of-arunachal-studying-law-hangs-dies
shimla-student-of-arunachal-studying-law-hangs-dies

शिमला : कानून की पढ़ाई कर रहे अरुणाचल के छात्र ने लगाया फंदा, मौत

शिमला, 21 फरवरी (हि.स.)। राजधानी शिमला स्थित निजी विश्वविद्यालय के एक छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान आर्यन मंताओं (20) के तौर पर की गई है और वह अरुणाचल प्रदेश का मूल निवासी था। यह एपीजी विश्वविद्यालय में बीए-एलएलबी का छात्र है। विश्वविद्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित सरघीण नामक स्थान में यह अपने दोस्त के साथ किराए के कमरे में रहता था। कुछ दिन पहले ही इसका दोस्त अपने घर बिलासपुर गया हुआ था। पुलिस के अनुसार रविवार को उसका शव कमरे में लटका हुआ था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है। पुलिस को घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने छात्र का मोबाइल सहित मौके पर मौजूद अन्य सामान को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। पुलिस का कहना है कि पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in