shimla-drug-smuggling-in-buses-three-passengers-arrested
shimla-drug-smuggling-in-buses-three-passengers-arrested

शिमला: बसों में नशे की तस्करी, तीन यात्री गिरफतार

16/04/2021 शिमला, 16 अप्रैल (हि.स.)। नशे के सौदागर अब सरकारी बसों में मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि पुलिस ने इनके मन्सूबों पर पानी फेर दिया और ऐसे तीन शातिर तस्करों को रंगे हाथों काबू कर लिया। इनमें दो आरोपी शिमला के सुन्नी और एक पंजाब के रोपड़ का रहने वाला है। इन तस्करों को कालका-शिमला हाईवे पर शोघी व तारादेवी इलाके में गिरफतार किया गया है। आरोपियों के पास से चिट्टा और चरस बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक एसआईयू टीम ने गुरूवार को एचआरटीसी और हरियाणा रोडवेज की बसों में दबिश दिया था। शोघी में करसोग-हरिद्वार रूट पर चलने वाली एचआरटीसी बस एचपी30-5292 की तलाशी के दौरान पंजाब के रोपड़ निवासी अमनदीप (26) के पास से 814 ग्राम चरस पकड़ी गई। इसी तरह तारादेवी के पास सोनू बंगला में एसआईयू टीम ने हरियाणा रोडवेज की यमुनानकर-शिमला रूट पर चलने वाली बस को निरीक्षण के लिए रोका। तलाशी के दौरान शिमला के सुन्नी निवासी प्रिंस कुमार (25) के कब्जे से 3.14 ग्राम चिट्टा और ठियोग निवासी पंकज चोैहान से 12.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पकड़े गए तीन आरोपियों में एक छात्र बताया गया है। एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के विरूद्व बालूगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in