इनामी हिस्ट्रीशीटर चढा पुलिस के हत्थे

इनामी हिस्ट्रीशीटर चढा पुलिस के हत्थे

जयपुर,06 जुलाई (हि.स.)। कोतवाली थाना पुलिस ने पांच हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर को सोमवार दोपहर गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ विभिन्न न्यायालयों के आठ स्थाई वारंट जारी है। फिलहाल आरोपित से पुलिस टीम पूछताछ में जुटी है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) डॉ. राजीव पचार ने बताया कि बदमाश हरीश जैन (38) निवासी किशनपोल बाजार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित हरीश जैन की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कमिश्नर जयपुर कार्यालय की ओर से 26 जून 2020 को पांच हजार रुपये का इनाम रखा गया था। बदमाश हरीश जैन के खिलाफ चोरी व नकबजनी के करीब 24 मामले जयपुर व कोटा में दर्ज है। जयपुर की विभिन्न न्यायालयों से उसके खिलाफ आठ स्थाई वारंट जारी है। पुलिस से बचने के लिए वह वर्ष 2013 में मुम्बई चला गया। फरारी के दौरान मुम्बई की ट्रेनों में मूंगफली बेचकर जीवन यापन करने लगा। लॉकडाउन के दौरान ट्रेन बंद होने पर रोटी-रोजी के जुगाड़ में वह वापस जयपुर लौट आया। मुखबिर से सूचना मिली कि हरीश जैन को पालडी मीणा की ओर ई-रिक्शा चलाते देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने उसके निवास के आस-पास निगरानी रखना शुरू कर दिया। पुलिस को जानकारी मिली कि उसने ई-रिक्शा खरबूजा मण्डी सांगानेर गेट से किराए पर लिया है। सोमवार सुबह सांगानेरी गेट आने पर बदमाश हरीश जैन को पुलिस ने धर-दबोचा। आरोपित कोतवाली थाना के हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ महेश नगर,जवाहर नगर कोतवाली,कानोता,भीमगंज मंडी कोटा सहित अन्य थाना इलाके में आठ स्थाई गिरफ्तार वांरट जारी है। हिन्दुस्थान समाचार /दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in