Shahjahanpur police campaign, 40 people arrested with raw alcohol
Shahjahanpur police campaign, 40 people arrested with raw alcohol

शाहजहांपुर पुलिस ने चलाया अभियान, 40 लोग कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार

शाहजहांपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। बुलंदशहर शराब कांड के बाद शाहजहांपुर में पुलिस ने अभियान चलाकर कच्ची शराब का कारोबार करने वाले 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियान के दौरान पुलिस ने दो हजार लीटर लहन व चार भट्ठियों को नष्ट कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि, जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा कच्ची शराब कारोबारियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया था। पुलिस ने 40 लोगों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता भी पाई है। पुलिस ने बंडा क्षेत्र से लीलाधर, सेरामऊ दक्षिणी क्षेत्र से सुमित उर्फ दिनेश, तिलहर क्षेत्र से गुड्डी, भीमसेन व राजू, मदनापुर क्षेत्र से ओमेंद्र,सत्यदेव,जसवंत सिंह व धीरेंद्र, जलालाबाद क्षेत्र से जुगनू, सौहान, चूंचूं व बांकेलाल, सिंधौली क्षेत्र से प्रीति, गुड्डू, वेदराम व राजीव, रोजा पुलिस ने अशोक कुमार, जैतीपुर क्षेत्र से रामनिवास व करन, सदर बाजार क्षेत्र से लाला, विजय प्रताप व रामू वर्मा, कटरा पुलिस ने ध्यान सिंह व रामकिशन, परौर पुलिस अमर सिंह व रामरतन,गढ़िया रंगीन पुलिस ने ओमेंद्र तथा मनीराम, कलान क्षेत्र से रमेश व विजय, अल्हागंज से विकास तथा रामचंन्द्र मिशन क्षेत्र से अशोक, वेदराम, गुड्डू, कुलदीप, अनिल, सुरेन्द्रपाल व विजय को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपितों के कब्जे से करीब 411 लीटर कच्ची शराब व दो हजार लीटर लहन भी बरामद हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद लहन व चार भट्ठियों को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट करा दिया है। पुलिस द्वारा सभी आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अमित/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in