seven-people-including-two-women-caught-with-illicit-liquor-seized-goods-worth-more-than-five-thousand
seven-people-including-two-women-caught-with-illicit-liquor-seized-goods-worth-more-than-five-thousand

दो महिलाओं सहित अवैध शराब के साथ पकड़ाए सात लोग, पांच हजार से अधिक का माल जब्त

06/04/2021 राजगढ़,06 अप्रैल (हि.स.)। जिले में अवैध शराब की बिक्री, संग्रहण और परिवहन पर रोक लगाने की मंशा से चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग जगह से दबिश देकर देकर दो महिलाओं सहित सात लोगों के कब्जे से अवैध शराब जब्त की, जिसकी कीमत 5 हजार 175 रुपए बताई गई है। पुलिस ने मंगलावर को आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू की। कुरावर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात लाल बंगला के पीछे से 20 वर्षीय रुकमणी बाई गुदेन निवासी कालापीपल को पकड़ा और उसके कब्जे से 1500 रुपए कीमती 15 लीटर अवैध शराब जब्त की। वहीं कालापीपल रोड़ स्थित पुलिया के समीप से 1000 रुपए कीमत की शराब के साथ कैलाशीबाई (50) निवासी कालापीपल को पकड़ा। खिलचीपुर थाना पुलिस ने गाड़गंगा नदी के समीप से रामकैलाश(45) पुत्र कन्हैयालाल दांगी निवासी जामोन्या और गोवर्धन (45) पुत्र गेंदाजी तंवर निवासी खुटियाबे को 1000 रुपए की अवैध शराब के साथ दबोचा। तलेन थाना पुलिस ने ग्राम बनी से मानसिंह पुत्र रतनसिंह मोंगिया और पचोर थाना पुलिस ने ग्राम ग्वाड़ा से नंदकिशोर (30) पुत्र आजादसिंह बाल्मीकि को 1125 रुपए कीमती अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। छापीहेड़ा थाना पुलिस ने बसस्टेण्ड स्थित शुलभ काॅम्पलेक्स के समीप से जितेन्द्र (26) पुत्र बाबूलाल मालवीय निवासी छापीहेड़ा को 550 रुपए कीमती अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार।मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in