seven-arrested-in-the-procession-for-breaking-the-rules
seven-arrested-in-the-procession-for-breaking-the-rules

बारात मे नियमो की धज्जियां उड़ाने में सात गिरफ्तार

बेतिया, 08 मई (हि.स.)| नौतन थाना क्षेत्र के विशम्भरपुर छरकी विश्वनाथ यादव के घर शुक्रवार की रात मे आई बारात मे लाकडाउन की धज्जियां उड़ाने मे पुलिस ने आर्केस्ट्रा डांसर समेत सात लोगो को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बजाये जा रहे डीजे ,पीकप ,मिक्सर मशीन सहित अन्य समानो को जब्त किया है।थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात्री गश्ती मे सअनि वीरेन्द्र कुमार पासवान पुलिस जवानों के साथ निकले थे।तभी गुप्त सूचना मिली की विशम्भरपुर छरकी मे बारात आया है।बारात मे सौ से उपर लोग है जो बिना मास्क लगाये आर्केस्ट्रा का नाच देखकर झुम रहे है तथा सोशल डिस्टेन्सिग की धज्जियां उडाते हुये लाकडाउन का पालन नही कर रहे है। पुलिस बल जवानों के पहुचने पर सभी लोग नाच छोड़ भागने लगे।पुलिस ने वहा पहुचकर सोनू कुमार, सुर्यजीत दास,सोना दास,सपना विशवास,शोनाली दास,बाहा मुर्मूर सभी बंगाल निवासी तथा झखरा जगदीशपुर निवासी कृष्णा साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बारात मे सभी लोग नाच प्रोग्राम कर रहे थे ।सभी गिरफ्तार लोगो के विरूद्ध सरकारी लाकडाउन के उलंघन करने के मामले मे कांड अंकित कर पुलिस कारवाई मे जुट गईं हैं ।वही जब्त समानो की सूची बनाकर थाने मे रख दिया गया है।पदाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचाव को लेकर काफी प्रयास किया जा रहा है।बावजूद निर्देशों के पालन मे कोताही बरती जाती है तो पुलिस सख्त कारवाई करने के लिए अभियान चलाना शुरू कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in