Seraikela: absconding from jail with handcuffs accused of killing priest

सरायकेला : पुजारी हत्या का आरोपी हथकड़ी के साथ जेल से फरार

सरायकेला,29 दिसम्बर (हि.स.) । सरायकेला में पुजारी की हत्या का आरोपी मांझी बास्के हथकड़ी के साथ पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार करने के बाद उसे मेडिकल जांच के बाद सरायकेला मंडल कारा ले जाया जा रहा था। जेल के अंदर प्रवेश करने के दौरान वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस की नींद उड़ी हुई है। जेल गेट से कैदी का फरार होना पुलिस लापरवाही को दर्शाता है। जानकारी के अनुसार शनिवार को चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत मातकमडीह गांव में शिव मंदिर के पुजारी 55 वर्षीय भावतोष शर्मा की निर्मम हत्या सनकी युवक माझी बास्के ने शिव मंदिर के त्रिशूल और पत्थर से कुचलकर कर दी थी। इस घटना के बाद से हत्यारोपी जंगल में फरार हो गया था। पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान सोमवार की दोपहर हत्यारोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस सोमवार की देर शाम गिरफ्तार सनकी युवक के मेडिकल समेत कोविड-19 जांच कराने सदर अस्पताल ले गई थी। जांच कराने के बाद रात करीब नौ बजे जब हत्यारोपी को सरायकेला मंडल कारा में प्रवेश कराया जा रहा था तभी छोटे गेट से मौके का फायदा उठाते हुए सनकी युवक हाथ में लगे हथकड़ी के साथ फरार हो गया आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने हत्यारोपी को गिरफ्त में लेने के लिए काफी प्रयास किया। लेकिन रात होने के कारण पुलिस विफल रही। युवक के मंडल कारा से फरार होने के मामले के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि पुजारी भावतोष शर्मा का सनकी युवक माझी बास्के से पुराना विवाद था। इस कारण उसने मंदिर से पूजा कर वापस लौटने के दौरान शिव मंदिर के त्रिशूल से ही पुजारी पर वार कर और पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी थी। हिन्दुस्थान समाचार/अभय रंजन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in