seoni-police-confiscated-stolen-goods-being-sent-to-maharashtra-four-accused-arrested
seoni-police-confiscated-stolen-goods-being-sent-to-maharashtra-four-accused-arrested

सिवनी पुलिस ने महाराष्ट्र भेजे जा रहे चोरी के सामान को किया जब्त, चार आरोपित गिरफ्तार

सिवनी, 29 जून(हि.स.)। जिले की लखनवाड़ा पुलिस ने महाराष्ट्र भेजे जा रहे चोरी के सामान(कीमती कुल मशरूका 5 लाख 75 हजार रुपये) को जब्त कर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा मंगलवार की सुबह सिवनी पुलिस ने किया है। सिवनी पुलिस ने मंगलवार की सुबह जानकारी दी कि जिले के लखनवाड़ा थाने में 27 जून को बारापत्थर निवासी अभिनव राय ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके ग्राम बटवानी स्थित डेयरी फार्म में रखे ऑयल फैक्ट्री के बायलर में लगने वाले पौने तीन लाख रुपए कीमती लोहे के पार्ट्स चुराकर बटवानी में साहू कबाड़ी को बेचे गए हैं। जो साहू कबाड़ी द्वारा ट्रक क्रमांक एमपी18 जीए 0931 में अन्य स्क्रैप के साथ लोड कर विक्रय हेतु महाराष्ट्र तरफ भेजा जा रहा है। जिस पर थाना लखनवाड़ा में भादवि की धारा 379,411 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आगे बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लखनवाड़ा जी.एस.उइके द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की जाकर चोरी का स्क्रैप को परिवहन कर महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे ट्रक कमांक एमपी18जीए 0931 को गोपालगंज के आगे नागपुर रोड में पकड़ा गया। जिसमें चोरी किये गए बायलर के पार्टस एवं अन्य कीमती स्क्रैप को मौके से जब्त किया गया। सिवनी पुलिस ने बताया कि चोरी का स्क्रैप की खरीदी एवं परिवहन कर विक्रय हेतु ले जाने वाले मनोज पुत्र हेमराज सनोडिया निवासी खैरीटेक सिवनी, विशनू पुत्र संतोष साहू निवासी बटवानी, मंगलू पुत्र छिददूलाल मर्सकोले निवासी कंजई थाना डूंडा सिवनी एवं राजेन्द्र (56)उर्फ रज्जु पुत्र गंगा प्रसाद साहू निवासी गुरुनानक वार्ड सिवनी को गिरफ्तार कर सोमवार को माननीय न्यायालय सिवनी के समक्ष पेश किया गया है। आरोपितों के पास से आयल फैक्ट्री के बायलर के लोहे के पार्टस कीमती करीब 2 लाख 75 हजार रूपये व अन्य स्केप कीमती 03 लाख रूपये सहित कुल मशरूका 5 लाख 75 हजार रुपये का जब्त किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जी. एस. उइके, सहायक उप निरीक्षक सत्येन्द्र उपाध्याय, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजाबाबू शर्मा, वरिष्ठ आरक्षक मतीन खान, सुरेन्द्र तिवारी, योगेन्द्र चैहान एवं आरक्षक अजेन्द्र पाल, देवीसिह रघुवंशी, अंशुमन राजपूत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in