sent-to-papala-till-26-february-shifted-300-km-away-to-ajmer-jail-given-previous-record
sent-to-papala-till-26-february-shifted-300-km-away-to-ajmer-jail-given-previous-record

26 फरवरी तक पपला को भेजा जेल, पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए 300 किलोमीटर दूर अजमेर जेल में किया शिफ्ट

जयपुर,15 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा और राजस्थान का कुख्यात गैंगेस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अलवर पुलिस ने 18 दिन की रिमांड के बाद मुंडावर कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने पपला गुर्जर को 26 फरवरी तक जेल भेज दिया। कोर्ट से जेल भेजने के आदेश के बाद पपला को पुलिस स्थानीय जेल किशनगढ़बास लेकर आई, लेकिन पौने दो घंटे बाद पुलिस कुख्यात गैंगेस्टर पपला को लेकर अजमेर जेल के लिए रवाना हो गई। जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया ने बताया कि सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जरीए पुलिस ने 18 दिन की रिमांड के बाद मुंडावर कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने पपला गुर्जर को 26 फरवरी तक जेल भेज दिया। जिस पर पुलिस टीमों द्वारा कुख्यात गैंगेस्टर पपला को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल के लिए रवाना हो गई। उन्होंने बताया कि गैंगेस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला हरियाणा और अलवर पुलिस की कस्टडी से दो बार भाग चुका है। पपला के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है, इसलिए क्यूआरटी (क्वीक रिस्पॉन्स टीम) और पुलिस कमांडो की सुरक्षा में उसे तुरंत किशनगढ़बास से 300 किलोमीटर दूर अजमेर जेल शिफ्ट किया गया। पुलिस 28 जनवरी को पपला को अलवर लाई थी। गौरतलब है कि 6 सितंबर 2019 को अलवर के बहरोड़ थाने से पपला के साथी उसे लॉकअप तोड़कर भाग ले गए थे। बदमाशों ने एके-47 जैसे आधुनिक हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, तब से पपला फरार था। पपला की तलाश में पुलिस ने कई राज्यों में 250 से अधिक ठिकानों पर पड़ताल की थी। करीब डेढ़ साल बाद 27 जनवरी की रात महाराष्ट्र के कोल्हापुर से पपला और उसकी गर्लफ्रेंड को पकड़ा था। 28 जनवरी को पपला को अलवर के बहरोड़ कोर्ट में लाया गया। पपला अब तक करीब 18 दिन पुलिस रिमांड पर रह चुका है। दो बार बहरोड़ कोर्ट से पपला का रिमांड बढ़ा। बहरोड़ से पपला को जेल होने के बाद दूसरे मामले में मुंडावर कोर्ट में पेश किया गया। मुंडावर कोर्ट ने 5 दिन का रिमांड दिया। सोमवार को मुंडावर कोर्ट ने पपला को 15 दिन के लिए जेल भेज दिया।इधर पपला की गर्लफ्रेंड जिया 4 फरवरी से अलवर जेल में हैं। वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है। जिया को जल्द ही बहरोड़ कोर्ट में पेश किया जाएगा। पपला गैंग से जुड़े व अलवर के बहरोड़ थाने से पपला को भगा ले जाने के मामले में पुलिस अब तक 33 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in