seniors-ragging-a-medical-student-at-rajasthan-dental-college-and-hospital
seniors-ragging-a-medical-student-at-rajasthan-dental-college-and-hospital

राजस्थान डेंटल काॅलेज एंड हॉस्पिटल में सीनियर्स ने की मेडिकल छात्रा से रैगिंग

जयपुर, 09 मार्च (हि.स.)। राजधानी के बगरू थाना इलाके में स्थित राजस्थान डेंटल काॅलेज एंड हॉस्पिटल में छात्रा से रैगिंग का मामला सामने आया है। जहां रैगिंग के दौरान सीनियर्स ने हदें पार करते हुए जूनियर की लज्जा तक भंग करने की कोशिश की। इससे छ़ात्रा इतनी डर गई कि वह अवसाद में रहने लगी। इसके बाद में साथी छात्राओं और परिवार के सदस्यों की मदद से वह बगरु थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने चार सीनियर्स के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली नगर रायसिंह बेनीवाल कर रहे है। सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली नगर रायसिंह बेनीवाल ने बताया कि कोटा निवासी 28 वर्षीय छात्रा बगरु स्थित राजस्थान डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पीजी कोर्स कर रही है। उसका आरोप है कि 1 मार्च को उसके साथ तीन सीनियर युवतियां और एक युवक उसे कई दिनों से रैगिंग के नाम पर लगातार परेशान कर रहे है। उसे कई तरह के टास्क दिए जा रहे हैं ताकि वह शारीरिक और मानसिक रुप से परेशान हो। इस बारे में प्रबंधन तक भी जानकारी पहुंची है लेकिन प्रबंधन ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया। पीडिता ने बताया कि एक मार्च को जब वह काॅलेज से अपने रुम पर जा रही थी। इसी दौरान कुछ सीनियर्स ने उसका हाथ पकडकर उसे कार में बैठाने की कोशिश की। वे उसे होटल में ले जाकर उसके साथ गंदा काम करने की कोशिश कर रहे थे। जब वह चीखी और मदद के लिए चिल्लाई तो वे लोग वहां से भाग छूटे। बाद में परिवार के सदस्यों के समझाने के बाद वह थाने पहुंची और चारों सीनियर्स के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करा। मुकदमा दर्ज कराने वाली छात्रा से जब पुलिस ने पूछताछ की तो वह टूट गई। वह भावुक हो गई और बोली कि दो महीने से सहन कर रही है। लगातार कुछ न कुछ मानसिक प्रताडना दी जा रही थी। उसके साथ और भी छात्राएं हैं उनको भी रैगिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा था। उसने परिवार के सदस्यों को कुछ इसलिए नहीं बताया क्योंकि वे परेशान होते, लेकिन जब यह सब लगातार चलता रहा तो वह परिजनों के पास आकर रोई और थाने पहुंची। पुलिस अब चारों सीनियर्स से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in