Seized illegal liquor being taken from auto, accused absconding
Seized illegal liquor being taken from auto, accused absconding

ऑटो से ले जाई जा रही अवैध शराब जब्त, आरोपित फरार

छतरपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के गौरिहार थाना पुलिस ने मंगलवार को शराब तस्करों पर लगाम कसने की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस ने एक ऑटो से ले जाई जा रही शराब को पकड़ा है। हालांकि आरोपित तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगे लेकिन पुलिस ने वाहन और शराब जप्त कर आरोपितों पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चितहरी से बरहा की ओर एक ऑटो से 42 पेटी शराब ले जाई जा रही थी, जिसकी जानकारी लगते ही गौरिहार पुलिस ने संबंधित स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए वाहन को पकड़ लिया। पुलिस को देख आरोपित रावेन्द्र पुत्र धनीराम भुर्जी निवासी चितहरी और उसका एक अन्य साथी ऑटो और शराब को छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने ऑटो और 42 पेटी शराब जप्त कर ली है जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 42 हजार रुपये आंकी गई है। बहरहाल पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। वहां पुलिस की इस कार्यवाही से शराब माफियाओं में दहशत का महौल बना हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार / पवन अवस्थी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in